MASBNEWS

राईस मिल में चोरी करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

रिपोर्टर सरजू प्रसाद साहू कसडोल

बलौदा बाजार। प्रार्थी सुनील भोजवानी निवासी तिल्दा हाल ग्राम नेवधा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसके जे.डी.एग्रो राईस मिल नेवधा में काम करने वाले मजदूर आरोपी चोपराम धींवर एवं करण धींवर मिल के अंदर रखे ₹45,000 कीमत मूल्य का एक नग मिल मशीनरी वाल एवं एक पोलर को चोरी कर मिल के बाउंड्री वॉल से बाहर ले जा रहे थे। प्रार्थी द्वारा यह सब देखकर आवाज लगाया गया, जिसमें दोनों आरोपी उक्त सामान को छोड़कर भाग गए।

की रिपोर्ट पर थाना हथबंद में अपराध क्र. 88/2025 धारा 306,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना हथबंद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मिल से उक्त मशीनरी वाल एवं पोलर को चोरी कर ले जाने की कोशिश करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment