MASBNEWS

PM Modi ने खोला भारत का भविष्य का ब्लूप्रिंट- स्पेस स्टेशन, 6G नेटवर्क और सेमीकंडक्टर क्रांति

PM Modi ने शनिवार को ‘ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025’ में देश की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सुधारों की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की सफलता पर विशेष जोर देते हुए घोषणा की कि जल्द ही भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के अंत तक देश का पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च किया जाएगा और “मेड-इन-इंडिया 6G नेटवर्क” पर भी तेजी से काम हो रहा है।

अंतरिक्ष क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 से पहले भारत के अंतरिक्ष मिशनों का दायरा काफी सीमित था, लेकिन आज 21वीं सदी में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार किए और इसे निजी क्षेत्र के लिए भी खोल दिया। प्रधानमंत्री ने खुशी जताई कि आज भारत का स्पेस सेक्टर दुनिया के सामने अपनी सफलता की कहानी लिख रहा है। उन्होंने आँकड़ों के माध्यम से बताया कि 1979 से 2014 तक भारत ने केवल 42 अंतरिक्ष मिशन पूरे किए, जबकि पिछले 11 वर्षों में 50 से अधिक मिशन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। वर्ष 2014 में जहाँ केवल एक स्पेस स्टार्टअप था, वहीं आज यह संख्या 300 से अधिक हो गई है। उन्होंने इस अवसर पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की शुभकामनाएँ भी दीं।

आर्थिक मजबूती और रोजगार में बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। कोविड महामारी के बावजूद वित्तीय घाटा घटकर 4.4 प्रतिशत पर आ गया है, बैंकों की स्थिति मजबूत हुई है, महंगाई नियंत्रित है, ब्याज दरें स्थिर हैं और विदेशी मुद्रा भंडार भी मजबूत है। उन्होंने कहा कि आज लाखों घरेलू निवेशक हर महीने पूंजी बाजार में एसआईपी के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। जून 2025 के ईपीएफओ आँकड़ों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि केवल एक महीने में 22 लाख औपचारिक नौकरियाँ जुड़ीं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। खुदरा महंगाई दर भी 2017 के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई है।

जीएसटी सुधार और नई सोच

अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार दिवाली से पहले पूरे कर दिए जाएंगे। इन सुधारों से जीएसटी कानून और अधिक सरल होगा और कीमतों में कमी आएगी। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की नीतियाँ अवसरों को खोने वाली थीं। उन्होंने कहा, “हमारे देश में बार-बार एक लाइन सुनी जाती थी – ‘मिसिंग द बस’ यानी मौका आया और चला गया।” उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें वोट बैंक की राजनीति में उलझी रहीं और उनकी सोच चुनावों तक सीमित थी। इसके विपरीत, आज का भारत नए अवसरों का सही उपयोग कर रहा है और तकनीक व उद्योग के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Share this content:

1 thought on “PM Modi ने खोला भारत का भविष्य का ब्लूप्रिंट- स्पेस स्टेशन, 6G नेटवर्क और सेमीकंडक्टर क्रांति”

Leave a Comment