MASBNEWS

सांसद ने दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों को वितरित किया सहायक यंत्र।

बलौदाबाजार, 5 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर- चाम्पा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने बुधवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों हेतु सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने 211 दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक सामग्री तथा 2 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किये। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को एडीप योजनान्तर्गत 98 एवं 62 वयोश्री योजनान्तर्गत सहायक सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा 51 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राइसिकल, सामान्य ट्राइसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र व्हील चेयर, छड़ी वाकर, वयोश्री किट (कमर बेल्ट कम्बोर्ड) अन्य सहायक उपकरण वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्रीमती जांगड़े ने कहा कि हमारी सरकार दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों की हर संभव मदद कर रही है। दिव्यांगजनों को सक्षम बनाने में हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है ।सहायक सामग्री एवं सहायक उपकरण वितरण के लिए हर जिले में शिविर लगाये जा रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों को लाभ दिलाया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते,उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेडाम सहित सभी विकासखण्डों के करारोपण अधिकारी, समाज शिक्षा संगठक, सचिवगण एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this content:

Leave a Comment