MASBNEWS

हर्षोल्लास के साथ बलौदाबाजार में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

बलौदाबाजार, 15 अगस्त 2025 — जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया और राज्य सरकार की उपलब्धियों व भावी योजनाओं की जानकारी दी।

 

सांसद अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। साथ ही 64 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

ध्वजारोहण के बाद जिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट गाइड और रेडक्रॉस की टुकड़ियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की और आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर आज़ादी का जश्न मनाया।

 

स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक, मार्च-पास्ट और मलखंभ प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment