MASBNEWS

सोफिया इंटरनेशनल स्कूल, अमलडीहा में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

सोफिया इंटरनेशनल स्कूल, अमलडीहा में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
उत्सव का एक झलक

अमलडीहा, जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ | 15 अगस्त 2025 अमलडीहा स्थित सोफिया इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, गरिमा और अनुशासन के साथ मनाया गया। प्रात: से ही परिसर तिरंगे की थीम में सजा दिखा और छात्रों, अभिभावकों तथा आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष ने किया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनवानी शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों में ग्राम अमलडीहा के सरपंच बहादुर प्रसाद कैवर्त्य, पूर्व सरपंच बीरेंद्र जांगड़े, विद्यालय के संचालक सुनील जांगड़े तथा प्रबंध संचालक अंबेश जांगड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।

ध्वजारोहण और राष्ट्रगान

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः ध्वजारोहण से हुआ। तिरंगा फहरते ही उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाया। पूरे परिसर में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष गूंजते रहे। इसके बाद शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति का जोश

विद्यालय के नन्हे–मुन्‍नों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने क्रमबद्ध तरीके से विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, देश-निर्माण पर लघु नाटिका और कविताओं ने उपस्थित लोगों को भावविभोर किया। मंच संचालन विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ किया, जिससे उनकी प्रस्तुति कौशल स्पष्ट दिखी। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

अतिथियों के संदेश

मुख्य अतिथि संतोष सोनवानी ने कहा कि आज का दिन देश के प्रति कर्तव्य भावना को नए सिरे से याद करने का अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, मेहनत और नैतिक मूल्यों को अपनाने की अपील की।
सरपंच बहादुर प्रसाद कैवर्त्य ने ग्राम–समाज और विद्यालय के समन्वय की सराहना की। पूर्व सरपंच बीरेंद्र जांगड़े ने शिक्षा को विकास की कुंजी बताते हुए बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।
डायरेक्टर सुनील जांगड़े और मैनेजिंग डायरेक्टर अंबेश जांगड़े ने विद्यालय की शैक्षिक–सहशैक्षिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में नेतृत्व, टीम वर्क और आत्मविश्वास विकसित करती हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों, स्टाफ और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अनुशासन और सहभागिता की मिसाल

पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की अच्छी कतारबद्धता, समयबद्धता और मंच–आचार ने अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ ने मंच सज्जा, साउंड, सुरक्षा, अतिथि स्वागत और बच्चों के मार्गदर्शन की जिम्मेदारियाँ सहजता से निभाईं। अभिभावकों ने भी भारी संख्या में पहुँचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

राष्ट्रनिर्माण का संकल्प

कार्यक्रम में स्वच्छता, पर्यावरण–संरक्षण, सामाजिक समरसता और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों पर भी संकल्प दिलाए गए। विद्यार्थियों ने आगामी शैक्षणिक सत्र में कड़ी मेहनत, ईमानदारी और सेवा–भाव के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया।

समापन

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ और उपस्थित बच्चों तथा अतिथियों को मिष्ठान वितरण किया गया। विद्यालय परिसर में पूरे समय एकता, सद्भाव और देशप्रेम का अद्भुत वातावरण बना रहा ।

Share this content:

Leave a Comment