रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
खपरीडीह, 16 अगस्त 2025
श्री सिधेश्वर शिक्षण समिति द्वारा संचालित ज्ञान गंगा विद्यालय खपरीडीह में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति के भावों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण समारोह से हुआ, जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुसज्जित पंक्तियों में खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय परिसर देशभक्ति गीतों की मधुर धुनों और तिरंगे की रंग-बिरंगी सजावट से गूंज उठा।
ध्वजारोहण के उपरांत मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, समूहगान, कवितापाठ और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को जीवंत कर दिया। विशेष रूप से भारत माता की आरती और स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाटक को दर्शकों ने भरपूर सराहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खपरीडीह की सरपंच पुनिता बाई ध्रुव उपस्थित रहीं, जिन्होंने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और अनुशासन की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि सम्मेंलाल पटेल (जनपद सदस्य कुम्हारी) ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और उन्हें राष्ट्रहित में आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर समस्त पंचगण, ग्रामवासी, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं ज्ञान गंगा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी ने एक स्वर में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाए।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और आगंतुकों का श्रीफल देकर सम्मान किया गया तथा बच्चों को मिठाई वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान और पौधरोपण भी किया गया, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया।