MASBNEWS

अच्छे संस्कार और विचारों के साथ समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत – उप मुख्यमंत्री अरुण साव साहू समाज के सामाजिक भवन लोकार्पण एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में हुए शामिल

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 3 अगस्त 2025/ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार में आयोजित साहू समाज के सामाजिक भवन के लोकार्पण एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने जिला मुख्यालय में नवनिर्मित सामाजिक भवन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया।

इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि साहू समाज द्वारा अत्यंत भव्य और उपयोगी सामाजिक भवन का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन की भांति समाज को भी मजबूत, संगठित और आदर्श बनाना होगा। प्रदेश में साहू समाज की जनसंख्या सबसे अधिक है, ऐसे में उसकी प्रतिष्ठा और एकता को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि समाज को अच्छे संस्कार और सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। कुरीतियों को विकास में बाधक बताते हुए उन्होंने इन्हें दूर करने की अपील की। मोबाइल और इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज हर हाथ में मोबाइल है, लेकिन इसका सदुपयोग ही लाभकारी होगा। समाज को इसके दुष्परिणामों को समझते हुए संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा में मेरिट लाने में उनकी मेहनत के साथ-साथ माता-पिता और गुरुजनों का भी अहम योगदान होता है। उन्होंने युवाओं को जीवन में निराशा और आलस्य से बचने की सलाह दी, क्योंकि ये दोनों व्यक्ति की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा हैं।

धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अपने पूर्वजों की परंपराओं को त्यागने को तैयार हो रहे हैं, जो अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने इस पर समाज को गहन विचार करने और एकजुट होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने समाज की मांग पर विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 16 लाख 50 हजार रुपये की घोषणा की। कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ऑडिटोरियम परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जैन, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, साहू समाज के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार साहू, उपाध्यक्ष मनीराम साहू, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, लक्ष्मी बघेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this content:

Leave a Comment