MASBNEWS

स्थाई वारंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई थाना सिमगा पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़े 02 फरार आरोपी

Oplus_131072

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार-भाटापारा, 23 अगस्त 2025।
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना सिमगा पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

लगातार दबिश, लगातार कार्रवाई

जिले में जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस उन फरार आरोपियों पर भी सख्त निगाह रखे हुए है, जिनके विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किए गए हैं। थाना सिमगा की पुलिस टीम ने इन आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देकर उनकी तलाश जारी रखी।

नागपुर से हुई बड़ी गिरफ्तारी

इसी अभियान के तहत 22 अगस्त 2025 को थाना सिमगा की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। टीम ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले में दबिश देकर पशु क्रूरता अधिनियम के प्रकरण में फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया। यह आरोपी लंबे समय से फरारी की जिंदगी जी रहे थे और न्यायालय की प्रक्रिया से बचने का प्रयास कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. शेख जावेद कुरैशी – निवासी आज़ाद नगर नई दिल्ली, वर्तमान में टेका, नागपुर जिला नागपुर (महाराष्ट्र) में निवासरत।

2. सैयद सुमेल उर्फ समीर – उम्र 34 वर्ष, निवासी गंगा बाग दत्ता चौक, परडी थाना कलगना, जिला नागपुर (महाराष्ट्र)।

 

न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया

पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि फरार आरोपियों और स्थाई वारंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी आरोपी को कानून से बचने नहीं दिया जाएगा। जिले में शांति व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

Share this content:

Leave a Comment