जिला ब्यूरो चीफ तोषन प्रसाद चौबे
कलेक्टर ने खाद बीज़ भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा करते हुए सभी समितियों में उर्वरक उपलब्ध कराने तथा उर्वरको की कालाबाजारी रोकने क़ृषि सेवा केंद्रों में संयुक्त टीम द्वारा लगातार जांच एवं छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी स्कूलों ने पाठ्य पुस्तक वितरण हेतु उच्च अधिकारियो से आवश्यक समन्वय करने तथा 1 अगस्त 2025 क़ो आयोजित होने वाले अभिभावक शिक्षक बैठक में जिला अधिकारियो क़ो भी मौजूद रहने के निर्देश दिये। इस बैठक में आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों के अभिभावको क़ो अवश्य शामिल करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चिन्हांकित सभी 46 गांव में योजनाओं से शतप्रतिशत लोगों क़ो लाभान्वित करने हेतु निरंतर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जर्जर आंगनबाडी भवन एवं स्कूलों में कक्षा संचालित न कर अन्य भवन में संचालित करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आधार सिडिंग,आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, धरती आबा अभियान, समय -सीमा के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई ।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते, मिथलेश डोंडे सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।