जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
सायबर अपराध व धोखाधड़ी तथा आर्थिक लेनदेन के प्रति लोगों क़ो सतर्क करने वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान आगामी 6 अगस्त से शुरु होगी जिसमें सरपंच एवं सचिवों क़ो प्रशिक्षण दिया जाएगा जो गांवो में लोगों क़ो जागरूक करेंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक में अभियान की तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी क़ो जरुरी निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत हर माह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी करें। प्रशिक्षण हेतु सायबर एवं फाइनेशल एक्सपर्ट क़ो भी आमंत्रित करें। उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में जवाब दावा प्रस्तुत करने कहा ताकि न्यायलय की अवमानना की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें।