MASBNEWS

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान गांव में शिविर लगने से आदिवासियों क़ो योजनाओं का लाभ मिलना हुआ आसान।

सरजू प्रसाद साहू।

बलौदाबाजार-: 23 जून 2025/ शासन की महत्वकांक्षी धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के आदिवासी बाहुल्य 46 गांव में विशेष शिविर का आयोजन 15 जून से किया जा रहा है। गांव में शिविर लगने से आदिवासी परिवारों क़ो योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है जिससे उनके चेहरे में ख़ुशी झलक रही है।

 

बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम बेमेतरा निवासी संतोष कुमार ध्रुव ने शिविर क़ो फायदेमंद बताते हुए कहा कि इस शिविर में परिवार के सदस्यों का आधार और राशन कार्ड में नाम जुडवाया। शिविर लगने से किसी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ी, विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों ने सहायता की। संतोष कुमार ध्रुव ने शिविर आयोजित करने पर शासन -प्रशासन क़ो धन्यवाद देते हुए कहा ऐसे शिविर समय -समय पर आयोजित होते रहना चाहिए ताकि लोगों क़ो योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके। इसीतरह अपनी बहु का निवास प्रमाण पत्र बनवाने आई बेमेतरा निवासी सुनयना पैकरा ने बताया कि शिविर में ही निवास प्रमाण पत्र बन रहा है जिससे तहसील जाने की जरूरत नहीं पड़ी।

बताया गया कि बेमेतरा में 148 परिवार हैं जहां 15 जून से शुरु हुए विशेष शिविर में अब तक 2 लोगों का पेन कार्ड, 6 जनधन खाता, 1 निराश्रित पेंशन, 60 लोगों का सिकल सेल जांच, 83 लोगों का आधाऱ अपडेशन, 72 आयुष्मान कार्ड, 5 जॉब कार्ड, 96 जाति एवं निवास प्रणाम पत्र, 4 राशन कार्ड एवं 11 पीएम सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हुए हैं।शिविर 30 जून तक चलेगी।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment