रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 5 जुलाई 2025/
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और जनहित को दृष्टिगत रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 04 जुलाई 2025 को पकड़े गए 07 वाहन चालकों को न्यायालय द्वारा कुल ₹75,000 के जुर्माने से दंडित किया गया है।
इस कार्रवाई में शामिल 06 मामलों में प्रत्येक चालक पर ₹10,000-₹10,000 का अर्थदंड, जबकि 01 प्रकरण में ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया है। यह सभी चालकों को कसडोल, भाटापारा और बलौदाबाजार क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से चेकिंग कर पकड़ा गया था।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की पहचान कर उनके वाहनों को जब्त कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
🚓 चेकिंग अभियान की मुख्य बातें:
चेकिंग अभियान का संचालन यातायात शाखा कसडोल, भाटापारा एवं बलौदाबाजार द्वारा किया गया।
ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से चालकों की मौके पर जांच की गई।
कुल 07 वाहन चालकों को शराब सेवन की पुष्टि पर पकड़ा गया।
सभी चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की गई।
सभी वाहनों को विधिवत जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
⚖️ न्यायालय द्वारा आदेशित दंड:
06 प्रकरणों में – ₹10,000 × 6 = ₹60,000
01 प्रकरण में – ₹15,000
कुल अर्थदंड – ₹75,000
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत जाता है कि शराब पीकर वाहन चलाने जैसी गंभीर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह न केवल खुद वाहन चालक, बल्कि अन्य नागरिकों की जान-माल के लिए भी अत्यंत खतरनाक है।
🚨 भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की चेकिंग एवं कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएं, शराब सेवन के बाद वाहन न चलाएं, और यातायात नियमों का पालन कर खुद एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।