सरजू प्रसाद साहू कसडोल।
बलौदाबाजार-:पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिले में उत्कृष्ट कार्य, अपराध विवेचना एवं अपराधियों की धरपकड़ में प्रशंसनीय एवं अपना विशेष योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु COP OF MONTH योजना प्रारंभ किया गया है। उक्त के तारतम्य में माह मई-2025 में 04 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को COP OF MONTH के रूप में चुना गया है। मई-2025 में उपनिरीक्षक किशुन कुंभकार, सउनि जगदीश सोनवानी, सउनि जीवनलाल वर्मा एवं आरक्षक क्र. 593 गौरी शंकर कश्यप को COP OF MONTH चुना गया है। आज दिनांक 18.05.2025 को पुलिस कम्यूनिटी हाल पुलिस लाइन बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा इन चारों पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
COP OF MONTH के रूप में चुने गए अधिकारी/कर्मचारियों की जानकारी
1. उप निरीक्षक किशुन कुमार- थाना भाटापारा ग्रामीण में पदस्थापना के दौरान अपराध क्र. 129/2024 धारा 341,506,(2),507,376(2),(द) भादवि एवं पास्को एक्ट के प्रकरण में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही किए जाने के फलस्वरूप COP OF MONTH के रूप में चुना गया है।
2. सहायक उप निरीक्षक जगदीश सोनवानी चौकी प्रभारी गिरौदपुरी थाना राजादेवरी में पदस्थापना के दौरान अपराध क्र. 5.2025 धारा 34(2) में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दंडित किए जाने के फलस्वरुप COP OF MONTH के रूप में चुना गया है।
3. सहायक उप निरीक्षक जीवन लाल वर्मा – थाना लवन में पदस्थापना के दौरान अपराध क्र. 261/2024 धारा 20(b)(ii)(B) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही के करने के फलस्वरूप COP OF MONTH चुना गया है।
4. आरक्षक 593 गौरीशंकर कश्यप साइबर सेल बलौदाबाजार अंतर्राष्ट्रीय सट्टा गिरोह के सदस्यों की पताशाजी कर, उनकी गिरफ्तारी में उत्कृष्ट भूमिका प्रदर्शित करने के फलस्वरूप COP OF MONTH के रूप में सम्मानित किया गया।