थाना सिमगा 24.08.2025 सिमगा नगर में नशीली टैबलेट की तस्करी करने वाले मामले में 01 और आरोपी को किया गया गिरफ्तार थाना सिमगा पुलिस टीम द्वारा आरोपी को हावड़ा (कोलकाता) पश्चिम बंगाल से किया गया गिरफ्तार पुलिस द्वारा END TO END कार्रवाई करते हुए बिक्री करने के लिए हावड़ा (कोलकाता) से नशीली टैबलेट सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों से ₹24,180 कीमत मूल्य की 3900 नग NITROSUN-10 नशीली टेबलेट किया गया था जप्त साथ ही आरोपियों से एक स्कूटी वाहन एवं एक मोबाइल भी किया गया था जप्त नशीले टेबलेट की बिक्री करने वाले मामले में पुलिस द्वारा अब तक कुल 04 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।
मुखबिर सूचना पर दिनांक 10.07.2025 को थाना सिमगा पुलिस टीम द्वारा मेनरोड सिमगा में घेराबंदी कर बिक्री करने के लिए नशीली टेबलेट रखने वाले कुल 03 आरोपियों को पकड़ा गया था। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपियों से 3900 नग NITROSUN-10 नशीला टेबलेट विधिवत जप्त किया गया। उक्त नशीले टेबलेट का बाजार मूल्य ₹24,180 है। साथ ही प्रकरण में आरोपियों से नशीला टैबलेट बिक्री में इस्तेमाल स्कूटी वाहन क्र. CG04 QA 7237 एवं एक मोबाइल भी जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 367/2025 धारा 21B NDPS एक्ट पंजीबद्ध किया गया था।
मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना क्रम में END TO END कार्रवाई करते हुए हावड़ा कोलकाता से नशीला टैबलेट भाटापारा में सप्लाई करने वाले आरोपी शेख शहाबुद्दीन को पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा सिमगा नगर में बिक्री करने के लिए पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को नशीले टैबलेट की सप्लाई करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले में थाना सिमगा पुलिस द्वारा अब तक कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी- शेख शहाबुद्दीन उर्फ बाबू भाई उर्फ बाबूलाल उम्र 35 वर्ष निवासी 93 सेकंड लाइन पीलखाना हावड़ा थाना गोलावाड़ी जिला हावड़ा (कोलकाता) पश्चिम बंगाल।