जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार-भाटापारा।
गांव की परंपरा, संस्कृति और लोक धरोहर को सहेजने का एक यादगार अवसर इस शनिवार को ग्राम गोड़ा (पलारी) में आने वाला है। यहां 06 सितम्बर 2025 की रात 8 बजे से बाजार चौक पर भव्य सुवा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जय मां शीतला गणेश उत्सव समिति और समस्त ग्रामवासी गोड़ा मिलकर इस लोक महोत्सव को ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी में जुटे हैं।
गांव में बीते कई दिनों से उल्लास और उत्साह का माहौल है। चौक-चौराहों को रंग-बिरंगी सजावट से सँवारा जा रहा है। युवा से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई इस सांस्कृतिक पर्व में भागीदार बनने को उत्सुक है। आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है – “सुवा गीत हमारी अस्मिता और संस्कृति का प्रतीक है। यह प्रतियोगिता नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम बनेगी।”
इस प्रतियोगिता में पूरे क्षेत्र की सुवा गीत मंडलियों के शामिल होने की संभावना है। ढोलक की थाप, मंजीरे की झंकार और सुरों की मधुर लहरियां जब चौक में गूंजेंगी, तो पूरा वातावरण लोकसंगीत से सराबोर हो उठेगा। देर रात तक गीतों की प्रतिध्वनि से गांव का हर कोना गूंजने वाला है।
प्रतियोगिता को और भी रोचक बनाने के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। प्रथम पुरस्कार ₹10,000 धन्नू साहू (कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ) एवं डायमंड साहू (अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति गोड़ा) द्वारा दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार ₹7,000 आयोजक समिति की ओर से रखा गया है। तृतीय पुरस्कार दिलीप बैनर्जी (अधिवक्ता) एवं समाजसेवी रामप्रसाद धीवर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी तरह चतुर्थ पुरस्कार ₹3,000 उपसरपंच नोहर वर्मा और पंचम पुरस्कार ₹2,500 श्रीमती टिकेश्वरी कुंदन साहू, जनपद सदस्य पलारी द्वारा प्रायोजित किया गया है।
गांववासियों का कहना है कि यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं बल्कि लोक संस्कृति का उत्सव है। यह आयोजन कला, संगीत और परंपरा को एक मंच पर लाकर लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ने का अनूठा प्रयास है। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी नागरिकों, कला प्रेमियों और अतिथियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस महोत्सव को सफल बनाएं।
शनिवार की रात गोड़ा बाजार चौक सचमुच लोकगीतों के महाकुंभ में तब्दील हो जाएगा, जहां हर कोई सुवा गीतों की सुरमई लहरियों में डूब जाएगा।
✍️ विनम्र आमंत्रण
जय मां शीतला गणेश उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी गोड़ा