MASBNEWS

“बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ग्राम पवनी में छापामार कार्रवाई, 22 लीटर महुआ शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार”

"बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ग्राम पवनी में छापामार कार्रवाई, 22 लीटर महुआ शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार"

बलौदाबाजार-सरगुजा: पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बिलाईगढ़ निरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

दिनांक 30 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नगर पंचायत पवनी निवासी एक व्यक्ति गौरा डबरी तालाब के पास भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु संग्रहित किए हुए है। सूचना के आधार पर तत्काल छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी सीताराम साहू पिता बलराम साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी पवनी, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से कुल 22 लीटर (200ml पाउच) महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,220 है, को विधिवत रूप से गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश रजक, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पटेल, आरक्षक हेमंत जाटवर, कमल कुर्रे सहित समस्त थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

 

Share this content:

Leave a Comment