MASBNEWS

गिरेश कुमार पटेल को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान शिवरीनारायण।

 

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवरीनारायण में हरदिहा मरार पटेल समाज (ट्रांस महानदी) मंदिर समिति के तत्वाधान में 05 सितम्बर 2025 को एक गरिमामय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों एवं शिक्षाप्रेमियों की उपस्थिति में पत्थलगाँव में पदस्थ सहायक शिक्षक गिरेश कुमार पटेल को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया।

गिरेश कुमार पटेल का जीवन संघर्ष और उपलब्धियों से प्रेरणादायी रहा है। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी से प्राप्त की। इसके बाद महंत लालदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण से हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण की। उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होते हुए उन्होंने पं. सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर से प्री. परीक्षा में उल्लेखनीय अंक अर्जित किए और तत्पश्चात डाइट जांजगीर से डी.एड. की डिग्री प्राप्त कर शिक्षक बनने के सपने को साकार किया।

शिक्षण कार्य की शुरुआत पटेल जी ने सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारी में एक निजी शिक्षक के रूप में की, जहाँ उन्होंने तीन वर्षों तक सेवाएँ दीं। तत्पश्चात उनका चयन महंत लालदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरधा में हुआ, जहाँ वे विद्यार्थियों को गणित विषय पढ़ाने के साथ-साथ शिक्षण क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करते रहे। इसी दौरान उन्होंने ज्ञान गंगा विद्यालय खपरीडीह में भी अपनी सेवाएँ दीं तथा सिद्धेश्वर शिक्षण समिति के सचिव के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया। वर्ष 2022 में वे सहायक शिक्षक के पद पर चयनित होकर जशपुर जिले के पत्थलगाँव विकासखंड में पदस्थ हुए और वर्तमान में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

गिरेश कुमार पटेल का सामाजिक जीवन भी सक्रिय रहा है। वे राजस्व ग्राम अधिकारी (ग्राम पटेल) संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष कृष्णचरण पटेल के भतीजे तथा राममोहन पटेल के सुपुत्र हैं। समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते हुए उन्होंने हरदिहा मरार पटेल समाज की इस सराहनीय पहल पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पटेल, उपाध्यक्ष मलेच्छ राम पटेल, सचिव राधेश्याम पटेल, कोषाध्यक्ष अशोक पटेल, सह सचिव गणेश पटेल, पेंटर कृष्ण कुमार पटेल, कांति पटेल, ईश्वर पटेल, डॉ. गजेंद्रपाल पटेल (अध्यक्ष गिरौदपुरी परिक्षेत्र), प्रवक्ता जवाहर पटेल सहित सभी पदाधिकारियों एवं स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर गिरेश कुमार पटेल के सम्मान से उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों में अपार हर्ष व्याप्त है। उनके बड़े पिता राजाराम पटेल, पिता राममोहन पटेल, चाचा कृष्णचरण पटेल, हरिचरण पटेल, दिनेश कुमार पटेल, खिलावन, गुलशन, धनंजय विकास, देव, तनवीर, डायमंड, नमन, गुनगुन सहित मित्रगण अत्यंत प्रसन्न हैं। वहीं समाजसेवी टेकराम कोसले (उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग छत्तीसगढ़), शिवकुमार पटेल, गुलाब पटेल (सचिव) एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

गिरेश कुमार पटेल के इस सम्मान को शिक्षा जगत के साथ-साथ पूरे समाज के लिए गौरव की उपलब्धि माना जा रहा है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होगी।

Share this content:

1 thought on “गिरेश कुमार पटेल को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान शिवरीनारायण।”

Leave a Comment