MASBNEWS

सोनाखान में रंगारंग कार्यक्रम विधायक कविता रही मुख्य अतिथि-युधिष्ठिर नायक

बलौदा बाजार-:  जिला के दूरस्थ अंचल, वनांचल सोनाखान में, छत्तीसगढ़ सुप्रसिद्ध लोक कलाकार जगदीश जायसवाल रायपुर की कला का रंगारंग प्रस्तुति, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के हृदय स्थल शुक्लाभाटा चौक में देखने को मिला, वीर नारायणपुर के गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक कविता प्राण लहरें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, नगर पंचायत टुण्ड्रा के पूर्व अध्यक्ष मोती साहू, राज महंत पीके धृतलहरे, नगर पंचायत प्रत्याशी सतीश साहू, विधायक प्रतिनिधि हेमलाल पटेल, जान मोहम्मद खान, सुखलाल निषाद, मुरली मिश्रा, लोरीक यादव, इतवारी साहू, नोबेल डहरिया, चंद्रभान साहू, गोपी साहू, सुशील साहू, मोहन पैकरा, रामायण पैकरा, बृजलाल पैकरा, मदन केवट, तुषार केवट, धीर सिंह नेताम, राम सिंह ठाकुर, मन्नू पटेल, भास्कर चौधरी, देव कुमार साहू, युगल साहू, घनश्याम बारले, युवा पत्रकार प्रकाश साहू, फुलेश्वरी सूरज साहू, शान्ति बंजारे, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता आमजन माता बहन शामिल रहे है

विधायक कविता प्राण लहरे ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढी कलाकारों को, छत्तीसगढ़ी नृत्य को आम जन तक पहुंचाने के लिए, उन्हें धन्यवाद दिया, अपने शब्दों शुभकामना दी, साथ ही साथ समस्त वनांचल वासियों को शिक्षक दिवस एवं ईद मिलादुन्नबी की अग्रिम बधाई दी शुभकामना दिया, और क्षेत्र विकास के लिए सदैव आमजन के साथ खड़े रहकर काम करने की बात कही, आवश्यकता पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने की बात कही, विधायक कविता जी ने अपने उद्बोधन के उपरांत कार्यक्रम देखने आए, माता बहनों के बीच जाकर जमीन में बैठकर कार्यक्रम का आनंद उठाया, जिससे महिला कार्यकर्ता विधायक जी को अपने पास पाकर, बहुत ही गदगद हुई हर्षित हुई, कई घंटे तक बैठकर विधायक जी ने छत्तीसगढ़ी कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करते हुए कार्यकर्ताओं के मन को जीत लिया, विधायक कविता के जाते समय, विधायक जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारो से पूरा महफिल झूम उठा, विधायक कविता प्राण लहरें के जाने के बाद युधिष्ठिर नायक, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान की पूरी टीम ने देर रात तक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया

 

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “सोनाखान में रंगारंग कार्यक्रम विधायक कविता रही मुख्य अतिथि-युधिष्ठिर नायक”

  1. बहुत ही सुंदर प्रस्तुति हमारे माताजी का और ऐसी ही सदा यहां पर हमारे छत्तीसगढ़ का धरोहर और संस्कृति के अनुसार लोक प्रचलित गीतों का उपयोग होता रहे और हमारी संस्कृति ऐसी ही प्रचलित निरंतर चलती रहे बहुत ही सुंदर नृत्य धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment