रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
कसडोल (छत्तीसगढ़), 12 अगस्त 2025 — थाना कसडोल पुलिस ने असामाजिक तत्वों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन और थाना प्रभारी कसडोल के नेतृत्व में की गई।
शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, कसडोल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है। 12 अगस्त को की गई विशेष कार्यवाही में बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 के तहत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। यह धाराएं शांति व्यवस्था भंग करने और कानून का उल्लंघन करने वालों पर लागू होती हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
1. रथराम बंजारे (33 वर्ष) — निवासी ग्राम कोट, थाना कसडोल
2. साहेब लाल साहू (33 वर्ष) — निवासी इंदिरा कॉलोनी, कसडोल, थाना कसडोल
3. अंतराम कैवर्त (45 वर्ष) — निवासी ग्राम छरछेद, थाना कसडोल
पुलिस का सख्त संदेश
थाना प्रभारी कसडोल ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
कसडोल पुलिस की सक्रियता पर जनता का भरोसा
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह के कदम से कसडोल क्षेत्र में अपराध और अशांति पर अंकुश लगेगा।