MASBNEWS

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 20 लाख के 100 गुम मोबाइल बरामद

रायपुर-:  राजधानी पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल की तलाश में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए करीब 100 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने यह मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को विधिवत सत्यापन कर सुपुर्द किए। मोबाइल फोन वापसी पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

तकनीक और पुलिस की मेहनत का परिणाम बताया गया है कि पुलिस ने गुम मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने के लिए साइबर सेल और तकनीकी टीम की मदद ली। लगातार निगरानी और डाटा विश्लेषण के जरिए इन मोबाइल्स की पहचान कर बरामदगी की गई।

जनता का विश्वास और मजबूत गुम मोबाइल वापस मिलने से आम नागरिकों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की। लोगों ने कहा कि महंगे स्मार्टफोन खो जाने पर अक्सर उनकी वापसी की उम्मीद खत्म हो जाती है, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई ने यह भरोसा जगाया है कि मेहनत और तकनीकी साधनों से हर असंभव काम मुमकिन हो सकता है।

पुलिस का संदेश

रायपुर पुलिस ने अपील की है कि नागरिक किसी भी तरह की गुमशुदगी या चोरी की सूचना तुरंत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई कर उनकी संपत्ति वापस दिलाई जा सके।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment