बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ से 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए 10 सदस्यी दल आज देहरादून उत्तराखंड के लिए रवाना हुई। 38 वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में 29 जनवरी से 3 फरवरी तक देहरादून उत्तरखण्ड के RGICS, रजत जयंती खेल परिसर में आयोजित स्क्वैश खेल में कसडोल के राहुल साहू नेशनल टेक्निकल ऑफिसियल के दायित्व में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दायित्व के लिए छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन के डॉ विष्णु कुमार श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार अग्रवाल, डॉ रविंद्र नाथ मिश्रा, संदीप गोविल्कर और प्रवीण रिछारिया ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है। राहुल साहू 2019 से स्क्वैश खेल में राष्ट्रीय स्तर में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं , वर्ष 2019- 20 में छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर से ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में चयनित हुए विगत वर्षों में 36 वें नेशनल गेम्स गुजरात एवं 37 वें नेशनल गेम्स गोवा में राज्य के कोच के रूप में एवं खेलो इंडिया युथ गेम्स 2024 चेन्नई तमिलनाडु में नेशनल टेक्निकल ऑफिसियल के दायित्व में भी राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।
छत्तीसगढ़ से स्क्वैश खेल के लिए पुरुष दल में जिनांश जैन, अर्चित सक्सेना, रेयांश कुलश्रेष्ठ, मलय राठोड, महिला दल में अनन्या पांडेय, अर्चिता बनर्जी, प्रकृति चंद्राकर, सान्वी द्विवेदी शामिल हैं। दल के कोच विदिक करकशे दल प्रबंधक सुनिधि पांडेय हैं।