MASBNEWS

छात्रा शिखा शर्मा की बड़ी उपलब्धि : शोध कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण 🌸

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

मेरठ स्थित स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के भाषा विभाग में अध्ययनरत एम.ए. (हिंदी) की छात्रा शिखा शर्मा ने एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने मार्गदर्शक के निर्देशन में “श्यौराज सिंह बेचैन की आत्मकथा ‘ज़िन्दगी को ढूँढ़ते हुए’ में वंचित समाज की अभिव्यक्ति” विषय पर लघु शोध कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है।

यह शोध कार्य न केवल हिंदी साहित्य की अकादमिक दुनिया में एक सार्थक योगदान है, बल्कि यह वंचित समाज की आवाज़ और उनकी संवेदनाओं को सामने लाने का भी एक प्रयास है। श्यौराज सिंह बेचैन की आत्मकथा पर आधारित यह शोध समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से साहित्य और यथार्थ के गहरे संबंधों को उजागर करता है।

शोध की सफलता पर विश्वविद्यालय परिवार एवं मार्गदर्शक ने छात्रा शिखा शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। मार्गदर्शक ने कहा कि “शिखा की मेहनत, लगन और विषय के प्रति गंभीरता ने इस शोध को विशेष बना दिया है। मुझे गर्व है कि मेरी छात्रा ने इतनी संवेदनशीलता के साथ वंचित समाज की अभिव्यक्ति को अपनी शोध यात्रा का आधार बनाया।”

📚 शिखा शर्मा की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय और विभाग दोनों के लिए गौरव का विषय है। उनके इस कार्य से आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि साहित्य केवल भाषा और शब्दों का संसार नहीं है, बल्कि यह समाज के दर्द, संघर्ष और जीवन मूल्यों का भी दर्पण है।

🌼 इस सफलता पर पूरे विश्वविद्यालय समुदाय ने शिखा शर्मा को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Share this content:

Leave a Comment