MASBNEWS

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस,नर्सो का किया गया सम्मान।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस,नर्सो का किया गया सम्मान।

बलौदा बाजार। International Nurses Day 2025: हमारी सेहत को सुनिश्चित करने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है उतना ही नर्सेस का भी है. नर्सिंग प्रोफेशन को सम्मान देने के लिए और नर्सेस (Nurses) के काम की सराहना करते हुए हर साल 12 मई के दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. नर्स मरीजों की देखरेख ही नहीं करतीं बल्कि डॉक्टर और मरीजों के बीच की एक मजबूत कड़ी का भी काम करती हैं. अस्पतालों में नर्स मरीजों ध्यान रखती है और वे इस काम को पूरे प्रोफेशनलिस्म के साथ करती हैं, साथ ही मरीजों की भावनाओं का भी ध्यान रखती हैं. नर्सों के इसी योगदान की सराहना करना इस दिन का मकसद है.

Florence nightingale का जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें याद करने हुए द्वीप प्रज्वलित कर आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया ,
उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सो को सम्मानित किया गया
खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा की नर्सें मानवता की प्रतीक होती हैं वह मानवता के प्रतिनिधि के रूप में हैं, करुणा और दया से परिपूर्ण होती हैं। वह मरीज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। वह सिर्फ चिकित्सा प्रक्रिया का अहम हिस्सा ही नहीं बल्कि मरीजों के लिए एक संबल भी है।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास :_

इस दिन को मनाने का प्रस्ताव इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस ने साल 1953 में रखा था और साल 1974 में जाकर 12 मई को औपचारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के लिए चुना गया. साल 1820 में 12 मई के ही दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता कही जाने वाले फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्म हुआ था. इस दिन को फ्लोरेंस नाइटिंगल के सम्मान में चुना गया था

इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविशंकर अजगल्ले
डॉ मनीष श्रेय, डॉ सुभाष साहू, भारती महिलागे, वंदना, वंदिता,लक्ष्मी, रेखा, रामकली, सुशीला,अभिलाषा, कल्याणी, अनूप, माधुरी, गंगोत्री, गौरी घसीया, चमेली, सरिता इत्यादि उपस्थित रहे!

Share this content:

Leave a Comment