MASBNEWS

Lord Ganesha:गणेश विसर्जन की तैयारियों पर छुरा थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक

छुरा थाना परिसर में गणेश विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न,

डीजे न बजाने की अपील, सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन पर जोर,,

छुरा थाना परिसर में गणेश विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न,
 शांति समिति की बैठक की तस्वीर

 

गरियाबंद/छुरा- आगामी गणेश विसर्जन पर्व को लेकर छुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणेश समिति के सदस्यों, नगर के गणमान्य नागरिकों तथा पत्रकारों की उपस्थिति रही।

बैठक में मुख्य रूप से साउंड सिस्टम और डीजे बजाने को लेकर चर्चा हुई। तहसीलदार गैंदलाल साहू ने उपस्थित गणेश समितियों से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए विसर्जन कार्यक्रम में डीजे का उपयोग न किया जाए। उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की।

थाना प्रभारी पवन वर्मा ने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। उन्होंने सभी समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की, ताकि विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

बैठक में नगर के वरिष्ठजन, पत्रकारगण तथा विभिन्न गणेश समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन देते हुए शांतिपूर्ण गणेश विसर्जन का संकल्प लिया।

Share this content:

Leave a Comment