थाना राजादेवरी -: 31.08.2025 बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा लगातार आयोजित किया जा रहा है साइबर जागरूकता शिविर कार्यक्रम स्कूली बच्चों एवं आम जनों को साइबर अपराध से बचाव एवं उनसे सावधानी के तरीकों के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के ठगी से बचाव हेतु आम जनों के मध्य लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 31.08.2025 को थाना राजादेवरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम सुखरी में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों से सावधान रहने एवं उनसे बचाव के तरीकों को विस्तृत रूप में बताया गया। कार्यक्रम में साइबर अपराध के संबंध में समझाइस देते हुए बतलाया गया कि, किसी भी प्रकार के लोक लुभावने स्कीम के लालच में नहीं आने, किसी भी अजनबी काल को अटेंड नहीं करने, किसी अनाधिकृत लिंक को टच न करने, अपनी बैंक डिटेल की जानकारी किसी भी अजनबी व्यक्ति को नहीं देने आदि के संबंध में तथा किसी प्रकार से भी सायबर ठगी हो जाने पर तत्काल 1930 पर कॉल करके पूरी जानकारी देने हेतु विस्तृत रूप से बताया गया।
इसके अतिरिक्त सायबर अपराध, सतर्कता एवं बचाव के तहत बच्चो को इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलग्राम पर खरीदी से सावधानी बरतने, संदिग्ध कॉल्स और मैसेज से सतर्क रहने अनाधिकृत वेब साइट्स और एप्स से सावधान रहने, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, अपने फोन व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम के पासवर्ड को सुरक्षित रखने और उन्हें दूसरों के साथ साझा न करने के संबंध में सतर्क एवं सुरक्षित रहने समझाइश दिया गया है