MASBNEWS

छत्तीसगढ़ को नेशनल में देंगे पहचान, बलौदा बाजार के खिलाड़ियों का जलवा

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

कोंडागांव में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बलौदा बाजार जिले के खिलाड़ियों ने मल्लखंब खेल में शानदार प्रदर्शन कर पूरे जिले और संभाग का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में रायपुर संभाग की ओर से चयनित बलौदा बाजार के खिलाड़ियों ने अपने दमखम से सभी का ध्यान खींचा और पदक जीतकर नेशनल तक का रास्ता बना लिया।

अंडर-14 आयु वर्ग में बलौदा बाजार के दुष्यंत घृतलहरे और अनाया ठाकुर ने बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर दोनों का चयन राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो उज्जैन में आयोजित होगी। यह उपलब्धि बलौदा बाजार के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है।

खिलाड़ियों की सफलता पर जिलेभर में खुशी की लहर है। जिलाधीश श्री दीपक सोनी और वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती प्रीति बंछोड़ बिजौरा ने खिलाड़ियों और उनके कोच अकलेश नारंग को हार्दिक बधाई दी। महज दो महीने की कड़ी मेहनत में बच्चों को राज्य स्तर पर पदक दिलाना कोच नारंग की लगन और दक्षता को दर्शाता है।

दुष्यंत घृतलहरे (कक्षा 9वीं, शासकीय पं. चक्रपाणि उच्च. माध्यमिक विद्यालय, बलौदा बाजार) और अनाया ठाकुर (कक्षा 6वीं, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, बलौदा बाजार) अब राष्ट्रीय मंच पर जिले और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूरे जिले को उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी उज्जैन में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएँगे और छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाएँगे।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment