MASBNEWS

गुंडा टैक्स न देने पर युवक ने मजदूर दंपति सहित तीन वर्षीय मासूम बच्ची के घर से निकाला

राठ(हमीरपुर)। मकान का गुंडा टैक्स देने से मना करने पर युवक ने मजदूर महिला दंपति को तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। रात भर दंपति मासूम बच्ची के साथ सड़क पर बैठी रही। शनिवार को पीड़ित दंपति ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

जरिया थाने के पवई गांव निवासी विनीता पत्नी रविन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि वह जुगयाना मोहल्ले में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अभिमन्यु के मकान में पति व बच्ची किराए से रहती है। महोबा निवासी सौमांशु पुत्र विजय कुमार ने गुंडा टैक्स न देने पर अपने साथियों से उसके की बेहरमी से पिटाई कराकरा हाथ तुड़वा दिया था। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि शुक्रवार को सौमांशु ने उसकी तीन वर्षीय मासूम पुत्री को कमरे में बंद कर दिया था। उसने गेट खोलने के लिए कहा तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। बताया कि उच्चाधिकारियों से फोन से गुहार लगाई तो पुलिस के आने सौमांशु ने गेट खोला। आरोप लगाया कि उक्त सौमांशु ने उसे व उसकी पुत्री को कमरे से बाहर निकाल दिया। आरोप लगाया कि पुलिस के आने पर भी उक्त युवक ने उसे कमरे में नहीं घुसने दिया। रात भर वह व उसकी मासूम बच्ची गेट के बाहर पड़े रहे। बताया कि रात भर उसकी मासूम बच्ची बुखार से तड़पती रही। पीड़ित मजदूर दंपति ने सौमांशु के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस दौरान सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस संबंध में सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि किराया को लेकर विवाद है। मामला कोर्ट में चल रहा है। एसडीएम ने महिला की रहने की व्यवस्था कर दी है। जांच कर कराई जा रही है।

नोट—— समाधान दिवस पर न्याय की गुहार लगाते पीड़ित दम्पति का फोटो

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment