बेमेतरा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीव्ही कैमरे लगाने की गई अपील बेमेतरा पुलिस की अपील – साइबर ठगी से बचाव हेतु सतर्क रहें, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी/पासवर्ड साझा न करें किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर दें।
बेमेतरा, 30 अगस्त 2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक आनंद कोठारी एवं देवरबीजा स्टाफ के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवरबीजा के व्यपारियों के साथ बैठक की । जिसमें सभी को सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीव्ही कैमरे लगाने, दुकान के बाहर रोड की ओर कैमरा और लाईट लगाने तथा यदि कोई व्यक्ति दुकान में आता है जो आपको संदिग्ध लगे या घुम रहा हो तो उसकी भी सुचना देवरबीजा पुलिस चौकी एवं पुलिस कंटोल रूम बेमेतरा को देने तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किये जाने के संबंध में व्यपारियों को पुलिस का सहयोग करने अपील की गई, व्यपारियों ने भी पुलिस का सहयोग करने की सहमति दिये।
साथ ही उपस्थित सभी वरिष्ठ जनो को पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर ने साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है।
बेमेतरा पुलिस अपील करती है कि साइबर ठगी से बचाव हेतु सतर्क रहें, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी/पासवर्ड साझा न करें और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर दें।”
उक्त बैठक में देवरबीजा के व्यपारीगण श्री संतोष (राजू ) माहेश्वरी, श्री अशोक देवांगन, श्री गौतम देवांगन, श्री राहूल जैन, श्री महावीर देवांगन, श्री राजेश जैन, श्री पवन कुमार पटेल, शेखर सिंह, श्री पिताम्बर पटेल, श्री हीरा लाल साहू, राधे टाईल्स आशीष, श्री तिरीथ साहू, श्री अजय पटेल, श्री मनोज साहू, पवन कुमार, भेमसिंग साहू, नरेन्द्र वर्मा, भोजराज साहू, समर सोनी भगवती देवांगन,रवि वर्मा, जवाहर लाल पटेल, हेमलाल देवांगन एवं अन्य व्यपारीगण उपस्थित रहे।
#IGP Durg Range