MASBNEWS

पुसौर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गुम बालिका को किया बरामद, आरोपी युवक पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा

रायगढ़ 28 अगस्त, पुसौर पुलिस ने गुम बालिका मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर गुम हुई किशोर बालिका को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और शारीरिक संबंध स्थापित करने वाले युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

दरअसल, 26 अगस्त को थाना पुसौर में परिजनों ने नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया था कि 25 अगस्त को वह घर से बिना बताए कहीं चली गई। रिपोर्ट पर थाना पुसौर में धारा 137(2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक राम किंकर यादव ने त्वरित जांच शुरू की। बालिका के संबंध में मिली जानकारी पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 27 अगस्त को उसे सकुशल बरामद कर दस्तयाब किया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कराए गए कथन में बालिका ने बताया कि उसका परिचय गेरवानी प्लांट में काम करने वाले विनय चौहान उर्फ बुधनाथ (24 वर्ष) से मार्च माह में हुआ था। जब वह परिवारजनों के साथ गेरवानी गई थी बाद में दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत और चैटिंग होने लगी। 25 अगस्त को विनय ने उसे गेरवानी बुलाया और जब वह घर से दुकान जाने का बहाना बनाकर निकली, तो युवक मोटरसाइकिल से उसे अपने साथ ले गया। जहां उसके साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया । पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर बालिका के कथन, मेडिकल रिपोर्ट अनुसार आरोपी बुधनाथ उर्फ विनय चौहान आ० ललितराम चौहान उम्र 24 वर्ष सा. कोकियाखार थाना बागबहार जिला जशपुरनगर हाल ग्राम गेरवानी थाना पूंजीपथरा के विरूद्ध धारा 64(2). (एम), 87 बीएनएस एवं 4.6 पॉक्सो एक्ट की धारा विस्तारित किया गया है। दूसरी ओर भागने की फिराक में रहे आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तारी की गई जिसे उसके कृत्य पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

बालिका की पतासाजी गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक कुंदनलाल गौर, संध्या रानी कोका, प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, आरक्षक दिनेश गोंड, डेहरू उरांव, तारिक अनवर की अहम भूमिका रही है ।

Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस IGP Bilaspur Range Thana Pussore Raigarh

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment