MASBNEWS

राजस्व मंत्री ने ग्राम धमनी में हाई स्कूल भवन का किया लोकार्पण, मैदान समतलीकरण, बाउंड्रीवाल और पुलिया निर्माण को मिली स्वीकृति

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
राजस्व मंत्री ने ग्राम धमनी में हाई स्कूल भवन का किया लोकार्पण, मैदान समतलीकरण, बाउंड्रीवाल और पुलिया निर्माण को मिली स्वीकृति
बलौदाबाजार, विकासखंड पलारी अंतर्गत वन ग्राम धमनी में नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने रविवार क़ो फीता काटकर लोकार्पण किया। हाई स्कूल भवन का निर्माण लगभग 75 लाख 23 हजार रुपये की लागत से कराया गया है। इसके पूर्व राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने स्कूल परिसऱ में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने हाई स्कूल मैदान समतली करण एवं बाउंड्रीवाल के लिए 10-10 लाख रुपये देने एवं जोराडबरी मार्ग में पुलिया निर्माण की घोषणा की।
कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि भले ही धमनी ग्राम दूरस्थ क्षेत्र में बसा है लेकिन यहां के लोगों में भाईचारा व एकजुटता सरहानीय है। नशामुक्ति के लिए महिला कमांडो भी सक्रिय है। अपराध बढ़ने का मुख्य कारण शराबखोरी भी है। इस पर नियंत्रण जरुरी है। सभी मिलजुल कर ग्राम विकास में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों क़ो अच्छी शिक्षा देने के साथ ही अच्छा संस्कार दें ताकि शिक्षित एवं संस्कारवान नागरिक बनकर समाज और देश के लिए अच्छा काम करे। बच्चों क़ो समय पर सही रास्ता दिखये ताकि वह गलत रास्ते पर न जाए। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारंटी क़ो पूरी कर रही ह।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार जनता की खुशहाली के लिए योजना बना रही है। सभी वर्गो के लोगों तक पात्रानुसार योजना क़ा लाभ पहुंचाया जा रहा है। महतारी वंदन, पीएम आवास, आयुष्मान योजना जैसे अनेक योजनाओं का लाभ लोगों क़ो मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद यादव,जनपद अध्यक्ष सरिता यादव, जनपद सदस्य चंद्र पैकरा, सरपंच हऱदयाल पैकरा,विपिन बिहारी वर्मा, योगेश चंद्राकर, उर्मिला रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित थे।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment