सारंगढ़, 29 अगस्त 2025।
जिला कलेक्टर कार्यालय, सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यों को और अधिक सुचारू बनाने तथा आम जनता की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
जारी आदेश क्रमांक 3414/वित्त स्था./2025-26 के अनुसार––
डॉ. वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर, जो अब तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलाईगढ़ के पद पर कार्यरत थीं, उन्हें स्थानांतरित कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सारंगढ़ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं श्री प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर, जो जिला कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कार्यरत थे, को अब अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं दण्डाधिकारी बिलाईगढ़ के रूप में पदस्थ किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह बदलाव प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक है और यह व्यवस्था आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से लागू रहेगी।
शासन और अधिकारियों को भेजी गई प्रतिलिपि
इस आदेश की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर को भेजी गई है। साथ ही बिलासपुर संभागायुक्त, जिले के सभी अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), तहसीलदार तथा जिला कार्यालय के अधीक्षक एवं संबंधित शाखाओं को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया गया है।
जनता की उम्मीदें
नवीन पदस्थापना के बाद आम जनता को अपेक्षा है कि सारंगढ़ और बिलाईगढ़ दोनों ही अनुविभागों में राजस्व संबंधी कार्य और न्यायिक सेवाएं और अधिक तेज़ी से संचालित होंगी। प्रशासनिक फेरबदल से दोनों ही क्षेत्रों में शासन की योजनाओं और विकास कार्यों के क्रियान्वयन में गति आने की संभावना है।