MASBNEWS

जिले के सहकारी समितियों में पर्याप्त उर्वरक भण्डारण, किसान आवश्यकतानुसार समिति से प्राप्त कर सकते हैं उर्वरक

बलौदाबाजार, 29 अगस्त 2025 कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में संचालित समस्त सहकारी समितियों में पर्याप्त उर्वरक भण्डारण सुनिश्चित किया गया है जिससे खरीफ अंतर्गत बोये गए फसल प्रभावित न हो तथा आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध हो सके।

 

उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक ने बताया कि जिले के सहकारी समितियों में खरीफ वर्ष 2025 हेतु यूरिया 27000, डीएपी 5000, एमओपी 2323, एसएसपी 8051 तथा एनपीके 15765 कुल 58136 मे.टन मांग के विरुद्ध, यूरिया 27680, डीएपी 9777, एमओपी 2689, एसएसपी 7408 तथा एनपीके 7662 कुल 55215 मे.टन भण्डारण किया जा चुका है तथा वर्तमान में समितियों में यूरिया 2080, डीएपी 1289, एमओपी 203, एसएसपी 842 तथा एनपीके 351 कुल 4765 मे.टन उर्वरक शेष है।

 

जिले के डबल लाक केन्द्रों में वर्तमान में 1790 मे टन उर्वरक उपलब्ध है जिसे मांग अनुसार लगातार सहकारी समितियों में भंडारित किया जा रहा है। भाटापारा रेक पॉइंट से जिले को 400 मे टन यूरिया प्राप्त हुआ है जिसे विभिन्न विकासखंडो में मांग अनुरूप भंडारित कराया जा रहा है। आगामी सप्ताह में भाटापारा रेक पॉइंट मे पुनः उर्वरक रेक लगने की सुचना प्राप्त हुई है जिसे तत्काल मांग अनुसार समितियों में भंडारित कराया जाएगा। कृषको को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु कृषि विभाग, सहकारिता विभाग तथा जिला विपणन अधिकारी द्वारा नियमित रूप से मांग की समीक्षा की जा रही है तथा आवश्कता अनुसार सम्बंधित समिति में समय पर भण्डारण कराया जा रहा है। सहकारी समितियों में नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी का भी भण्डारण कराया गया जिसे कृषक वर्तमान समय में उपयोग कर सकते है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment