MASBNEWS

रजत महोत्सव पर जिलेभर में गूंजा पुस्तक वाचन का स्वर, 2 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 29 अगस्त 2025/
छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव अवसर पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में शिक्षा विभाग द्वारा एक ऐतिहासिक पहल की गई। जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों सहित विभागीय कार्यालयों में पुस्तक वाचन, स्पीड रीडिंग, दिवार प्रतियोगिता तथा अन्य गतिविधि-आधारित कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।

इस अभियान में कुल 2 लाख 13 हजार 489 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और सामूहिक रूप से पुस्तक वाचन किया। इसके साथ ही 6157 शिक्षक एवं 3713 जनप्रतिनिधि भी इस वाचन महोत्सव के साक्षी बने।

कलेक्टर  दीपक सोनी तथा जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं समाज में पढ़ने की आदत, भाषा विकास, चिंतन और अभिव्यक्ति की क्षमता को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर द्वारा एक सुव्यवस्थित नोडल प्रणाली विकसित की गई।

जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक सहायक नोडल अधिकारी रहे।

विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी तथा विकासखण्ड स्रोत समन्वयक सहायक नोडल अधिकारी रहे।

संकुल स्तर पर संकुल प्रभारी नोडल अधिकारी एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए।

वहीं शाला स्तर पर संस्था प्रमुख को नोडल अधिकारी और वरिष्ठ शिक्षक को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई।

इस समन्वित व्यवस्था के कारण ही इतने बड़े पैमाने पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों की उल्लेखनीय सहभागिता सुनिश्चित हो सकी।

रजत जयंती वर्ष के इस विशेष आयोजन ने जिले में शिक्षा और साहित्यिक चेतना को नई दिशा देने का कार्य किया है।

Share this content:

Leave a Comment