रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 18 जुलाई 2025/ जिले के पुलिस जवानों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा उनके विभागीय कार्यों से जुड़ी समस्याओं को समझने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में ‘इंट्रो टॉक’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा जवानों को योग, ध्यान और मानसिक शांति के विविध पहलुओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता स्वयं उपस्थित रहीं और उन्होंने जवानों से सीधे संवाद कर उनके दैनिक कार्यों, ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों और व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि “वर्तमान समय में पुलिस की ड्यूटी अत्यंत चुनौतीपूर्ण और मानसिक दबाव से युक्त होती है। ऐसे में योग और ध्यान से मानसिक संतुलन एवं शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद मिलती है।”
इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री केसरवानी एवं योग प्रशिक्षिका श्रीमती किरण वर्मा ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को व्यावहारिक योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि नियमित योग अभ्यास से तनाव प्रबंधन, कार्यक्षमता और एकाग्रता में उल्लेखनीय सुधार आता है।
पुलिस अधीक्षक ने जवानों को यह भी निर्देशित किया कि वे अपनी दैनिक दिनचर्या में योग एवं ध्यान को अनिवार्य रूप से शामिल करें और शारीरिक व मानसिक फिटनेस को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ पुलिस बल ही समाज में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से निभा सकता है।
इस अवसर पर जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना/चौकी एवं पुलिस कार्यालयों के जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को उपयोगी, प्रेरणादायक व तनावमुक्त करने वाला बताया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने आयोजकों एवं आर्ट ऑफ लिविंग टीम का आभार जताया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखने की बात कही।