कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक।
बलौदाबाजार, 29 अगस्त 2025 / कलेक्टर दीपक सोने ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों एवं क़ानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग को प्रशासन की रीढ बताते हुए मजबूती के साथ कार्य निष्पादन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरण अत्यधिक संवेदनशील होते है,उनका निराकरण उसी संवेदनशीलता के साथ करें। अब लोगों में जागरूकता बढ़ी है जिससे प्रशासन से उनकी अपेक्षाएं भी बढ़ने लगा है। सभी राजस्व आमला कार्यालय एवं फिल्ड में मुस्तैदी से कार्य करें। क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में भी राजस्व अधिकरी सतर्कता बरतें। सूचना तंत्र मजबूत रखें। उन्होंने राजस्व न्यायलय के एक वर्ष से कम समय तक लंबित प्रकरणों को 31 अक्टूबर तक निराकरण के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने एग्रीस्टेक में किसानों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए पंजीयन हेतु शेष करीब 19 हजार किसानों का पंजीयन शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पटवारियों के पास समितिवार पंजीकृत किसानों की सूची उपलब्ध है। सूची में एग्री स्टेक में पंजीयन के लिए शेष किसानों का चिन्हांकन कर तहसीलदार दास्तावेज में आवश्यक सुधार करें। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2023 के बाद नामांतरण, एक से अधिक स्थान पर जमीन जैसे कुछ मामलों में एग्रीस्टेक में किसानों का पंजीयन नहीं हो रहा है जिस पर राज्य कार्यालय के निर्देशानुसासर आगे कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एग्रीस्टेक में पंजीयन पूर्णता हेतु समिति प्रबंधक, पटवारी एवं ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र लेने के भी निर्देश दिये। डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए कहा कि शुद्धता के साथ सर्वे किया जाए। तहसीलदार कड़ी निगरानी रखें। अब तक 283931 खसरे का सर्वे पूरा कर लिया गया है। डिजिटल क्रॉप सर्वे हेतु कुल 1669 सर्वेयर काम कर रहे हैं।उन्होने सर्वें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेयर को पुरस्कृत करने कहा। उन्होंने स्वामित्व योजना अंतर्गत 31 अक्टूबर 2025 तक 7000 कार्ड तैयार करने के निर्देश दिये।अब तक 7 हजार भू स्वामियों के स्वामित्व कार्ड बनाए गये है। लगभग 160 गांव का अंतिम प्रकशन हुआ है।बैठक में भू अर्जन, राजस्व वसूली, त्रुटि सुधार, अभिलेख शुद्धता, आर बी सी 6-4 आदि से सम्बधित लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर अवध राम टंडन सहित सभी एस डीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं रीडर उपस्थित थे।