MASBNEWS

चाकू, छुरी व धारदार हथियार रखने वालों पर बलौदाबाजार पुलिस की सख़्त कार्रवाई

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस दिनांक 26.08.2025 जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चाकू, छुरी एवं अन्य हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चाकू, छुरी एवं अन्य हथियार रखने वाले आरोपियों की जा रही है धरपकड़।

माह अगस्त-2025 में चाकू बाजी करने वाले कुल 07 प्रकरण में 06 अपचारी बालकों सहित 15 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार इन सभी मामलों में आरोपियों से कुल 08 चाकू, तलवार एवं अन्य धारदार हथियार किया गया है जप्त आरोपियों द्वारा हथियारों के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में भी फोटो किया गया था अपलोड।

 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में शांति एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला बलौदाबाजार-भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों एवं शांति व्यवस्था बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में जिले में चाकू बाजी में लिप्त एवं अपने पास धारदार चाकू, छुरी, तलवार आदि हथियार रखने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही भी लगातार जारी है। चाकू बाजी की घटनाओं पर पूर्णता लगाम कसने के लिए चाकू एवं धारदार हथियार अपने पास रखने वाले लोगों की पहचान करना अत्यंत आवश्यक है।

इसके साथ ही साइबर सेल की टेक्निकल टीम के माध्यम से चाकू एवं धारदार हथियार अपने पास रखने वाले एवं उसके साथ अपना फोटो सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले आरोपियों की भी पहचान लगातार की जा रही है, जिसके तहत माह अगस्त-2025 में अब तक चाकूबाजी तथा अपने पास धारदार चाकू एवं अन्य हथियार रखने वाले कुल 07 प्रकरणों में 06 अपचारी बालकों सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इन सभी आरोपियों से 08 नग धारदार चाकू, तलवार एवं अन्य धारदार हथियार जप्त* किया गया है। पुलिस द्वारा चाकू, तलवार एवं अन्य धारदार हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment