महासमुंद जिले के ईमलीभांठा निवासी शिक्षक दिनेश साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आत्महत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों ने इस मौत के पीछे रिश्तों की बेवफाई, अवैध संबंध और हर्बल लाइफ वेलनेस के बहाने चल रहे कथित स्कैम को जिम्मेदार ठहराया है।
घटना
13 अगस्त 2025 की रात दिनेश साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की माँ खेमिन साहू का आरोप है कि दिनेश को उसकी पत्नी चंदेश्वरी साहू ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। चंदेश्वरी के कथित रिश्ते महासमुंद के फर्शी व्यवसायी सिरीश अग्रवाल और शिक्षक गिरीश साहू से थे।
परिजनों का कहना है कि अश्लील चैट, देर रात मोबाइल पर बातचीत और घर में दोस्तों को बुलाकर बैठाना जैसी गतिविधियों से दिनेश गहरे अवसाद में चला गया और अंततः आत्महत्या का कदम उठा लिया।
जेवर और दस्तावेज़ लेकर फरार।
दिनेश की मौत के बाद उसकी पत्नी चंदेश्वरी साहू घर से सोने-चांदी के आभूषण, लाखों रुपये नकदी और जमीन के दस्तावेज़ लेकर फरार हो गई। इससे मृतक के वृद्ध माँ-बाप पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं।
हर्बल लाइफ कनेक्शन।
इस पूरे प्रकरण में हर्बल लाइफ वेलनेस कंपनी का नाम भी जुड़ रहा है। परिजनों का आरोप है कि सिरीश अग्रवाल और गिरीश साहू “रामा हर्बल लाइफ” नाम से बिरकोनी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करते हैं और ग्रामीणों को झांसा देकर स्कीम में जोड़ने का काम कर रहे थे। मृतक दिनेश भी इस जाल में फंस गया था।
माँ की फरियाद
वृद्धा खेमिन साहू ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा—
“मेरे बेटे को पत्नी और उसके साथियों ने मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि उसने अपनी जान दे दी। बेटे की चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई थी कि बहू हमें लूटकर भाग गई।
आरोपी
। गिरीश साहू
। शिरीष अग्रवाल
शिकायत में परिजनों ने तीनों आरोपियों—चंदेश्वरी साहू, सिरीश अग्रवाल और गिरीश साहू—के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की है। वे चाहते हैं कि आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हो,धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में कार्रवाई हो,
👉 यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है बल्कि हर्बल लाइफ जैसे नेटवर्क मार्केटिंग स्कैम और अवैध संबंधों के दुष्परिणाम का काला सच भी उजागर करती है।