
बलौदा बाजार (लवन)। नीट 2025 का परिणाम घोषित हो चुका है, जिसमें ग्राम मरदा की मेधावी छात्रा सुधा सांडे ने पहले ही प्रयास में शानदार सफलता अर्जित की है। वह योग शिक्षक फिरत राम सांडे और शिक्षिका इंदु सांडे की पुत्री हैं।
सुधा ने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई करते हुए प्रतिदिन 14 से 16 घंटे तक अध्ययन किया और पहली बार में ही परीक्षा पास कर MBBS में चयनित हुईं। उनका सपना है डॉक्टर बनकर समाज और गरीबों की सेवा करना।
सुधा की प्रारंभिक शिक्षा संत थोमस स्कूल, लवन में हुई और आगे की पढ़ाई पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, लवन से पूरी की। वह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं।
उनकी इस सफलता पर परिवार, शिक्षकगण और क्षेत्रवासियों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में ग्राम मरदा की सरपंच पूजा-नागेश साहू, देवचरण जोशी, मुकेश उग्रे, नीरू उग्रे, एडवोकेट गिरिश मधुकर, सुरेन्द्र रात्रे, बद्री रात्रे, डोगेद्र साहू, संतोष साहू, सुशील साहू एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं।
सभी ने सुधा के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर करियर की कामना की है।