MASBNEWS

Isha & Abhishek: ड्रामा या रोमांस? बिग बॉस जोड़ी ईशा-अभिषेक कपल शो में दिखाएँगे नया रंग, मुन्नवर भी करेंगे तड़का

Isha & Abhishek: बिग बॉस 17 में खूब ड्रामा करने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि ईशा मलवीया और अभिषेक कुमार के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। हाल ही में दोनों को एक म्यूजिक वीडियो में साथ देखा गया और अब यह जोड़ी रियलिटी शो ‘हसबैंड वाइफ और पंगा’ में एंट्री करने जा रही है। इस खबर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है कि अब ये दोनों शो में क्या नया करने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस शो में उनके साथ बिग बॉस 17 के साथी मुन्नावर फारूकी भी नजर आएंगे, जो अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ शो को को-होस्ट कर रहे हैं।

ईशा और अभिषेक ने क्या कहा?

शो में एंट्री को लेकर ईशा मलवीया ने कहा, “जिंदगी का लोगों को फिर से एक-दूसरे के ऑर्बिट में लाने का एक अजीब तरीका है। अभिषेक और मैंने ऐसे चैप्टर शेयर किए हैं जिन्हें लोगों ने स्क्रीन पर और उसके बाहर भी देखा है। लेकिन यह एक नया फेज है, एक नया टेस्ट है। मैं अभी यह नहीं बताऊंगी कि हमारी एंट्री से दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि वे हमारा एक ऐसा रूप देखेंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।” वहीं अभिषेक कुमार ने कहा, “ईशा और मैंने उतार-चढ़ाव भरी एक लंबी जर्नी दुनिया के सामने जी है। इस शो में साथ काम करना दर्शकों के लिए भी एक सरप्राइज होगा। ‘हसबैंड वाइफ और पंगा’ में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और यह सफर बेहद यादगार होने वाला है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Spy (@bollywoodspy)

बिग बॉस के घर से ‘हसबैंड वाइफ और पंगा’ तक का सफर

ईशा और अभिषेक की मुलाकात टीवी शो ‘उडारियां’ के सेट पर हुई थी। ऑन-स्क्रीन रोमांस ने जल्दी ही असल जिंदगी में भी जगह बना ली थी, लेकिन बिग बॉस 17 से पहले दोनों अलग हो गए और ईशा ने समरथ जुरिल को डेट करना शुरू कर दिया। बाद में समरथ भी सलमान खान के शो में आए और इस दौरान ईशा के एक्स अभिषेक और बॉयफ्रेंड समरथ के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल बन गया। आखिरकार ईशा का समरथ से भी ब्रेकअप हो गया और अब फिर से अभिषेक और ईशा एक साथ नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के दौरान जो रिश्ते बिगड़े थे, अब उन्हीं को इस नए शो के जरिए सुधरते देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प रहेगा।

शो का टेलीकास्ट और खास जोड़ियाँ

टीवी शो ‘हसबैंड वाइफ और पंगा’ हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होता है। इस शो में कुल सात जोड़ियाँ नजर आएंगी, जिनमें हिना खान और रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, ममता लहरी और सुदेश लहरी, गीता फोगाट और पवन कुमार, तथा स्वरा भास्कर और फहद अहमद शामिल हैं। इन सभी जोड़ियों के बीच ईशा और अभिषेक की एंट्री शो को और ज्यादा रोमांचक बना रही है। दर्शकों की नज़र अब इस पर टिकी है कि क्या दोनों फिर से अपने रिश्ते को नया मोड़ देंगे या फिर यह सफर केवल मनोरंजन तक ही सीमित रहेगा।

Share this content:

Leave a Comment