जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
पलारी, 22 अगस्त 2025। पलारी तहसीलदार लीलाधर कंवर पर सतनामी समाज को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का आरोप गंभीर रूप लेता जा रहा है। मामला 18 अगस्त का है, जब तहसील कार्यालय पलारी में तहसीलदार द्वारा “हरिजन” शब्द का प्रयोग किए जाने से समाज के लोगों में रोष फैल गया।
इस घटना को लेकर शुक्रवार शाम भीम आर्मी की पलारी इकाई ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि तहसीलदार की टिप्पणी निंदनीय है और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव एवं रायपुर संभाग प्रभारी संजू लेखराम गिलहरे, सह जिला प्रभारी लक्ष्मीनारायण डहरिया, जिला महासचिव भूषण डहरिया, ब्लॉक अध्यक्ष गौतम कुर्रे, तहसील अध्यक्ष पालक भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विडियो क्लिप -**https://youtu.be/M3Yb-LCuzzo?si=V-oeG1TtEKuK0fa2