MASBNEWS

घरेलू विवाद में पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार I

घरेलू विवाद में पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायगढ़, 10 जुलाई 2025/
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली में एक घरेलू विवाद ने बेहद दुखद और हिंसक मोड़ ले लिया, जब एक बेटे ने गुस्से में आकर अपने ही पिता की टांगी से निर्मम हत्या कर दी। आरोपी को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

घटना का क्रम: घरेलू तनाव ने लिया भयावह रूप

घटना की शुरुआत 8 जुलाई 2025 की रात को हुई। ग्राम बकेली निवासी 65 वर्षीय संतोष गबेल, जो शराब के आदी थे, रोज की तरह नशे की हालत में घर आए और परिवार से विवाद करने लगे। उनकी पत्नी माधुरी गबेल (59 वर्ष), जो एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि संतोष गबेल अक्सर शराब पीकर घर में विवाद करते थे और कई बार परिवारजनों को धमकी भी देते थे।

उस रात लगभग सवा आठ बजे, उनका 32 वर्षीय बेटा कुश कुमार गबेल उर्फ लोधु घर में खाना खा रहा था, तभी संतोष गबेल हाथ में टांगी लेकर वहां पहुँचे और गाली-गलौज करते हुए बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पिता-पुत्र दोनों घर से बाहर आ गए और वहीं झगड़ा होने लगा। इस दौरान कुश कुमार ने अपने पिता के हाथ से टांगी छीन ली और गुस्से में आकर उसी से उनके गले पर दो से तीन बार जोरदार वार कर दिया।

गंभीर रूप से घायल पिता की अस्पताल में मौत

घायल संतोष गबेल को तत्काल गांव वालों की मदद से खरसिया सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना खरसिया थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस कार्रवाई: हत्या का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

मृतक की पत्नी की शिकायत और प्राथमिक जांच के आधार पर खरसिया पुलिस ने आरोपी बेटे कुश गबेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 371/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून से सने कपड़े और अन्य अहम साक्ष्य जब्त किए। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आज उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

जांच में लगे अधिकारी

इस संवेदनशील मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच के लिए खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत एवं हमराह स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी तत्परता से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सकी।

पृष्ठभूमि और सामाजिक संकेत

यह घटना केवल एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि ग्रामीण समाज में फैले नशे की लत, पारिवारिक तनाव और भावनात्मक असंतुलन का प्रतिबिंब भी है। वृद्ध पिता की पुरानी शराब की लत और घरेलू झगड़े ने एक युवा बेटे को इस हद तक धकेल दिया कि उसने अपने ही पिता की जान ले ली।

पुलिस की ओर से यह भी संकेत दिए गए हैं कि इस मामले की गहराई से विवेचना की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना पूर्व नियोजित थी या आत्मरक्षा की प्रतिक्रिया में घटी।

Share this content:

Leave a Comment