MASBNEWS

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की समीक्षा बैठक 17 अगस्त को होगी आयोजित

मप्र अध्यक्ष ऋषिकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर रामपुर बाघेलान में होगी समीक्षा बैठक।

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की समीक्षा बैठक 17 अगस्त को सतना जिले के रामपुर बाघेलान में आयोजित होगी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्षा पुनम सिंह के एवं राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भागवत द्विवेदी के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में संगठन को मजबूत करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार करने का कार्य किया जाना है और यह समीक्षा बैठक इसलिए आयोजित की गई है कि इस समीक्षा बैठक के माध्यम से यह पता चल सके कि प्रदेश स्तर पर हमारे संगठन की क्या स्थिति वर्तमान समय में चल रही है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संचालन मुख्य रुप से राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के सतना जिला अध्यक्ष जितेन्द्र अग्निहोत्री एवं महिला बिंग जिला अध्यक्ष पुजा द्विवेदी के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है और इस समीक्षा बैठक में नरेन्द्र पांडे मप्र महामंत्री एवं राजेश तिवारी प्रमुख महासचिव एवं प्रमोद गुप्ता प्रदेश मिडिया प्रभारी के मार्गदर्शन मैं आयोजित होगा। इस समीक्षा बैठक में सतना जिले के संभागीय ब्लॉक एवं तहसील पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या शामिल होंगे। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी समीक्षा बैठक लेने का दौर शुरू किया जाएगा इसके पहले राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर सभी जिले के अध्यक्षों से मुलाकात करके पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी जिससे शहरी ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को सुरक्षा और सहूलियत प्राप्त हो सकेगा।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment