MASBNEWS

संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण — स्वतंत्रता दिवस पर जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं

बलौदाबाजार, 15 अगस्त 2025 / आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सुबह 8 बजे गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली।

ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्टर ने परिसर में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद वीर नारायण सिंह एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता एवं विकास में सभी के योगदान की अपील की।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अवध राम टंडन, दीप्ति गौते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment