MASBNEWS

जिलाधीश ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर बढ़ाया हौसला।

बलौदाबाजार। जिला प्रशासन एवं जिला खेल संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी, व्हालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी शनिवार को बलौदाबाजार स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड में खिलाड़ियों के बीच पहुंचे। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए उनका हौसलाअफजाई किया। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता से चयन होकर पहुंचे खिलाडी उत्साह से भरे थे और जीत के लिए आतुर थे। बताया गया कि तीनों विधाओं के खेल में लगभग 457 खिलाडी भाग लिए । इनमे विकासखंड भाटापारा से 87, बलौदाबाजार से 92, कसडोल से 85, सिमगा से 100 एवं पलारी से 93 खिलाडी शामिल हैं। खिलाड़ियों में 157 महिला, 252 पुरुष एवं 48 ऑफिशियल हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर सहित कोच एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share this content:

Leave a Comment