MASBNEWS

जिला अस्पताल में चिरायु अंतर्गत निःशुल्क बाल हृदय रोग जांच शिविर, 36 बच्चों का हुआ परीक्षण, 24 को सर्जरी की आवश्यकता

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 14 अगस्त 2025 / आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रदेश शासन की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर चिरायु योजना अंतर्गत जिला अस्पताल बलौदाबाजार में विशेष निःशुल्क बाल हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य जन्मजात एवं गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की समय पर पहचान और उपचार सुनिश्चित करना था।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पहल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत जिले के सभी स्कूलों में साल में एक बार और आंगनबाड़ी केंद्रों में साल में दो बार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। हाल के परीक्षणों में कुछ बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की आशंका पाई गई, जिनके लिए यह विशेष शिविर आयोजित किया गया।

विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच

शिविर में रायपुर के एक बड़े निजी अस्पताल के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. टी. डी. माखीजा ने बच्चों की जांच की।

कुल 36 बच्चों का परीक्षण किया गया।

जांच में ईसीजी, इकोकार्डियोग्राफी और रक्त परीक्षण शामिल थे।

रिपोर्ट में 24 बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता पाई गई, जिनके उपचार की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।

मरीज के परिजन का अनुभव

विकासखंड सिमगा के ग्राम भैंसा निवासी पामेन्द्र नारंगे ने बताया—

> “चिरायु टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र में हमारी बच्ची की प्रारंभिक जांच की थी। आगे की जांच के लिए जिला अस्पताल बुलाया गया, जहाँ निःशुल्क और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई। हम आभारी हैं कि बिना किसी खर्च के बच्ची की गंभीर बीमारी का समय पर पता चला।”

 

चिरायु योजना का महत्व

चिरायु योजना के माध्यम से प्रदेश में हृदय रोग, दृष्टि दोष, श्रवण समस्या, एनीमिया, कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों की पहचान व उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत समय पर की गई पहचान से बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है और गंभीर जटिलताओं से बचाव संभव हो पाता है।

Share this content:

Leave a Comment