MASBNEWS

इंदिरा कॉलोनी कसडोल में अपनी पत्नी को गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार

थाना कसडोल 07.08.2025 आरोपी द्वारा जान से मारने की नीयत से लोहे की पाइप से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर पहुंचाया गया उसे गंभीर चोट।

प्रार्थिया रेवती बाई जायसवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 05.06.2025 के 10:30 आरोपी उमेंद्र जयसवाल द्वारा अपनी पत्नी डालेश्वर जायसवाल को जान से मारने की नीयत से लोहे की पाइप से उसके सिर में वारकर गंभीर चोंट पहुंचाया है। कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 385/2025 धारा 109 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी उमेंद्र जायसवाल को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की नीयत से अपनी पत्नी के सिर में लोहे की पाईप से वार कर उसे गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 07.08.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपी- उमेंद्र जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सर्वा थाना कसडोल।

 

 

 

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment