MASBNEWS

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्तनपान सप्ताह का आयोजन महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) द्वारा बलौदाबाजार में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 7 अगस्त 2025/
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अतुल परिहार के पर्यवेक्षण में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बलौदाबाजार के गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक-9 एवं ग्राम पहंदा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न ने उपस्थित महिलाओं को शिशु स्तनपान के महत्व और इसके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिशु के लिए माँ का दूध एक संपूर्ण आहार होता है, जिसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व, विटामिन और मिनरल्स समुचित मात्रा में मौजूद होते हैं। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और वे संक्रमण, एलर्जी तथा अन्य बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं।

इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, महिला हेल्पलाइन 181, सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालना योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई।

कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ कौशिल्या सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, लाभार्थी महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share this content:

Leave a Comment