MASBNEWS

“मेरा रक्षासूत्र देश के जवानों के नाम” अभियान के तहत समूह की दीदियों ने वीर सपूतों को समर्पित रक्षासूत्र, कलेक्टर को किया भेंट

"मेरा रक्षासूत्र देश के जवानों के नाम" अभियान के तहत समूह की दीदियों ने वीर सपूतों को समर्पित रक्षासूत्र, कलेक्टर को किया भेंट

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 26 जुलाई 2025/ रक्षाबंधन पर्व को देशभक्ति की भावना से जोड़ते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिले में एक अभिनव पहल “मेरा रक्षासूत्र देश के जवानों के नाम” का आयोजन किया गया। इस पहल के अंतर्गत जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं एवं किशोरी बालिकाओं ने मिलकर सैकड़ों रक्षासूत्र (राखियाँ) अपने हाथों से प्रेमपूर्वक तैयार किए।

इन रक्षासूत्रों को सीमाओं पर तैनात हमारे देश के वीर सैनिकों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे जो अपने घर-परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में रत हैं, उन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों का स्नेह और सम्मान प्राप्त हो सके। इसी कड़ी में, आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इन रक्षासूत्रों को बलौदाबाजार के कलेक्टर श्री दीपक सोनी को सौंपा।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोनी ने सभी महिला समूहों, कार्यकर्ताओं और बालिकाओं के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह पहल रक्षाबंधन को केवल पारिवारिक पर्व तक सीमित नहीं रखती, बल्कि इसे राष्ट्रीय भावना से जोड़ती है। यह नागरिक जिम्मेदारी, सामाजिक समर्पण और भावनात्मक एकता का सुंदर उदाहरण है। हमारे वीर जवान सीमाओं पर तैनात रहकर जो त्याग करते हैं, यह रक्षासूत्र उनके प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात कई सैनिक रक्षाबंधन के दिन अपने घर नहीं लौट पाते। ऐसे में जब उन्हें यह रक्षासूत्र प्राप्त होंगे, तो उन्हें भी यह अहसास होगा कि देश की बेटियाँ और बहनें उन्हें याद कर रही हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अतुल परिहार, परियोजना अधिकारी श्रीमती सरस्वती चंद्रवंशी, समन्वयक श्रीमती प्रीति नवरत्न, पर्यवेक्षकगण एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही राष्ट्र की सेवा संभव है।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल रक्षासूत्र भेजना नहीं, बल्कि देश के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी और एकता की भावना को सुदृढ़ करना है। यह पहल पूरे जिले में एक प्रेरणादायक सामाजिक संदेश के रूप में फैल रही है।

Share this content:

Leave a Comment