टीवी की मशहूर अदाकारा Hina Khan इन दिनों अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। वह हाल ही में रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ की शूटिंग के लिए बाहर निकलीं, जहां उन्होंने साल 2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण के निभाए गए शांति प्रिया के आइकॉनिक लुक को रीक्रिएट किया। हल्के गुलाबी रंग का आउटफिट, मैचिंग सिल्वर ज्वेलरी और बालों में गुलाबी गुलाब के फूलों के साथ हिना बेहद खूबसूरत नजर आईं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पति रॉकी संग रोमांटिक पलों ने जीता दिल
इस खास मौके पर हिना खान के पति रॉकी जायसवाल भी उनके साथ नजर आए। रॉकी ने शाहरुख खान के किरदार का अंदाज अपनाया और दोनों ने पापाराज़ी के सामने कई पोज दिए। एक वीडियो में रॉकी अपनी पत्नी के हाथ पर झुककर किस करते दिखे, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। उनकी यह केमिस्ट्री देख लोग कह रहे हैं कि यह कपल एक-दूसरे के लिए सच्चा सपोर्ट सिस्टम है।
View this post on Instagram
पहली मुलाकात से शादी तक का सफर
हिना खान और रॉकी जायसवाल की मुलाकात टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। उस समय हिना शो में लीड रोल ‘अक्षरा’ निभा रही थीं और रॉकी प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 2017 में इन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया। जून 2025 में दोनों ने शादी कर ली। खास बात यह है कि हिना के कैंसर से जूझने के दौरान भी रॉकी ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा।
कैंसर के बाद टीवी पर दमदार वापसी
हिना खान ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। इलाज के बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ से टीवी पर वापसी की है। यह शो असल जिंदगी के सेलिब्रिटी कपल्स को बिना स्क्रिप्ट के टास्क देता है, जिससे उनकी टीमवर्क और रिलेशनशिप का टेस्ट होता है। इस शो में हिना-रॉकी के साथ स्वरा भास्कर-फहद अहमद, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, गीता फोगाट-पवन कुमार और सुदेश लहरी-ममता लहरी जैसे कपल्स भी हिस्सा ले रहे हैं।
फैंस के लिए हिना बनीं प्रेरणा
हिना खान सिर्फ एक अदाकारा नहीं बल्कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा भी बन गई हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद उनका आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी काबिल-ए-तारीफ है। वह न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वापसी कर रही हैं बल्कि अपने लुक्स और स्टाइल से भी लोगों को प्रभावित कर रही हैं। उनके फैंस मानते हैं कि हिना की यह जर्नी हिम्मत और प्यार की सच्ची मिसाल है।