बलौदा बाजार। ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस सहायता केन्द्र लिमतरा थाना सिमगा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 05.01.2025 को पुलिस सहायता केन्द्र लिमतरा थाना सिमगा से सहायक उप निरीक्षक विजय केसरिया, प्रधान आरक्षक राजेंद्र नेताम, आरक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, आरक्षक लक्ष्मी यादव एवं महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे की पुलिस टीम द्वारा ग्राम गणेशपुर मे घेराबंदी कर अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रफुल्ल मसीह उर्फ गोल्डा उम्र 32 साल निवासी ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा एवं जेनिका मसीह उर्फ खुशबू उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा से ₹10,000 कीमत मूल्य का कुल 50 लीटर हांथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया है। प्रकरण में दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस सहायता केन्द्र लिमतरा थाना सिमगा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
